कोरोना का असर / मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित, लॉकडाउन के चलते लिया फैसला

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। इसी चलते अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है। इस बारे में बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया कि 14 अप्रैल तक देश भर में हुए लॉकडाउन के कारण हाईस्कूल, हाई सेकंडरी और सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया हैं। जारी नोटिफिकेशन के बाद 20 से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही 01 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दृष्टिहीन मूकबधिर(दिव्यांग)छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं।



सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इससे पहले मध्यप्रदेश श‍िक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। इस बारे में श‍िक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।


प्रदेश में 24 घंटे में मिले 11 मरीज
देश में कोरोनावायरस के अब तक 631 मामले सामने आ चुके हैं। 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को देश में 95 नए मामले सामने आए। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बुधवार को प्रदेश में पहली मौत हुई। उज्जैन की 65 वर्षीय महिला ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।  उसकी रिपोर्ट इंदौर में मंगलवार रात पॉजिटिव आई थी। तीन दिन से उसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी के साथ प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 7 इंदौर, 3 उज्जैन और 1 भोपाल का है। जबकि प्रदेश में यह आंकड़ा 20 पर पहुंच गया है।



Popular posts
भोपाल: एयरपोर्ट में घुसा व्यक्ति, विमान पर पत्थर फेंकने के बाद सामने लेट गया
कोहली ने 7वां दोहरा शतक लगाया, सचिन-सहवाग समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
मप्र में 21 दिन के लॉकडाउन का तीसरा दिन / मस्जिदों में ताले; भोपाल में 2 इमाम समेत 60 पर केस; रायसेन कलेक्टर डंडा लेकर बाजार में उतरे, बैतूल में युवा गांव की पहरेदारी कर रहे
मध्य प्रदेश में मौसम बदला / 20 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, सीहोर में आकाशीय बिजली से दंपती की मौत