मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे पर नाटकीय मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने प्राइवेट चॉपर पर पत्थर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। यही नहीं जब चॉपर उड़ान भरने के लिए तैयार था तभी युवक चॉपर पर पत्थर मारने के बाद उसके सामने लेट गया। यह मामला रविवार शाम का है। सीआईएसएफ ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद विमान को को हॉल्ट पर आना पड़ा और यात्रियों को विमान से उतारा गया। विमान की सुरक्षा जांच के बाद एक बार फिर से यात्री इसपर सवार हुए।
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी एएस चंदेल ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने प्राइवेट चॉपर को नुकसान पहुंचाया है और वह विमान के सामने लेट गया। उससे पूछताछ की जा रही है। कुछ समय के बाद हम इस मामले में और जानकारी दे सकते हैं। वहीं भोपाल के एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस के हवाले नहीं किया है। हमारी पुलिस की टीम एयरपोर्ट पर है। जैसे ही हमे आरोपी की कस्टडी मिलती है हम मामले में एफआईआर दर्ज करके इसकी जांच शुरू करेंगे।
उड़ान से पहले हुई यह घटना
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया किक यह घटना शाम 5.45 बजे की है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जो व्यक्ति विमान के सामने लेटा वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य है या नहीं। आरोपी की उम्र 20 वर्ष के आस पास होगी। उसने प्राइवेट चॉपर पर पत्थर मारा, जिसकी वजह से इसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद वह विमान के सामने लेट गया। विमान जयपुर को उड़ान भरने वाला था, तभी यह घटना सामने आई है। इस घटना की वजह से एयरपोर्ट पर हलचल मच गई थी।
सीआईएसएफ के जवान आए एक्शन में
सीआईएसएफ के अधिकारी ने बताया कि जैसे ही यह घटना हुई सीआईएसएफ के जवान एक्शन में आए और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया ताकि वह चॉपर को और नुकसान नहीं पहुचा सके। लेकिन एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक हुई थी, लिहाजा यात्रियों को विमान से उतारा गया और फिर से विमान की जांच की गई। सुरक्षा जांच के बाद एक बार फिर से यात्रियों को विमान पर भेजा गया।