कोहली ने 7वां दोहरा शतक लगाया, सचिन-सहवाग समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

कोहली ने 7वां दोहरा शतक लगाया, सचिन-सहवाग समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा


 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे और पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, युनिस खान, मर्वन अटापट्टू को पीछे छोड़ दिया। 


कोहली ने टेस्ट में 7000 रन भी पूरे कर लिए। वे कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने 6 दोहरे शतक लगाए थे। कोहली ने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। वे अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए। इस मामले में विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 शतक लगाए।


विराट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने वाले खिलाड़ी

























खिलाड़ीदेश150+ रन
विराट कोहलीभारत9
सर डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया8
ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीका7

रहाणे और जडेजा ने अर्धशतक लगाया


अजिंक्य रहाणे 59 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच किसी भी विकेट के लिए ये 10वीं शतकीय साझेदारी थी। रविंद्र जडेजा ने करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। उन्होने कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक








































खिलाड़ीदेशशतक
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया41
विराट कोहलीभारत40
ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीका33
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया20
माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलिया19
ब्रायन लारावेस्टइंडीज19

कोहली ने इंजमाम को पीछे छोड़ा


कोहली ने सबसे ज्यादा शतक के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (25) को पीछे छोड़ दिया।


विराट ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया


कोहली का यह 69वां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैदान पर 12वां शतक है। वे सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद चौथे भारतीय हैं। कोहली ने 10 पारियों के बाद शतक लगाया। उन्होंने पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में दिसंबर 2018 में लगाया था। तब उन्होंने 123 रन की पारी खेली थी।


कोहली सबसे कम पारियों में 26 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज








































खिलाड़ीदेशपारी
सर डोनाल्ड ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया69
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया121
सचिन तेंदुलकरभारत136
विराट कोहलीभारत138
सुनील गावस्करभारत144
मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया145

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी


विराट का कप्तान के तौर पर यह 19वां शतक है। इस मामले में वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर आ गए। स्मिथ ने कप्तान रहते 25 टेस्ट शतक लगाए थे। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर एलन बोर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। इन तीनों ने कप्तान रहते 15 टेस्ट शतक लगाए।






























खिलाड़ीदेशशतक
ग्रीम स्मिथदक्षिण अफ्रीका26
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया19
विराट कोहलीभारत19
एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया15

मयंंक ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाया


इससे पहले मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 108 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछले टेस्ट में 215 रन बनाए थे। मयंक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे ओपनर हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2010 में दो टेस्ट की सीरीज में ऐसा किया था। उन्होंने नागपुर में 109 और कोलकाता में 165 रन की पारी खेली थी।चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 14 रन बनाए थे।


Popular posts
भोपाल: एयरपोर्ट में घुसा व्यक्ति, विमान पर पत्थर फेंकने के बाद सामने लेट गया
कोहली ने 7वां दोहरा शतक लगाया, सचिन-सहवाग समेत 6 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
मप्र में 21 दिन के लॉकडाउन का तीसरा दिन / मस्जिदों में ताले; भोपाल में 2 इमाम समेत 60 पर केस; रायसेन कलेक्टर डंडा लेकर बाजार में उतरे, बैतूल में युवा गांव की पहरेदारी कर रहे
कोरोना का असर / मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित, लॉकडाउन के चलते लिया फैसला
Image
मध्य प्रदेश में मौसम बदला / 20 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, सीहोर में आकाशीय बिजली से दंपती की मौत